20 JAN 2025
Credit: Getty/Instagram
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है.
नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर संग सात फेरे लिए. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को शादी की फोटोज शेयर कीं.
दोनों ने गुपचुप शादी की. नीरज और हिमानी की शादी 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक सीक्रेट प्लेस पर हुई. 14 और 15 जनवरी को शादी से पहले की रस्में अदा की गईं.
शादी समारोह में केवल नीरज और हिमानी के परिवारवाले ही शामिल हुए. लगभग 40-50 लोग शादी समारोह में शरीक हुए.
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने इंडिया टुडे से कहा, 'यह पारिवारिक शादी थी, किसी और को आमंत्रित नहीं किया गया. शादी 16 तारीख को हिमाचल में हुई. जगह नीरज और हिमानी ने ही चुनी थी. नीरज बहुत खुश हैं. हिमानी नीरज की पसंद हैं.'
भीम ने कहा, 'नीरज और हिमानी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. हमारा आशीर्वाद नीरज और हिमानी के साथ है. हिमानी के पिता चंदराम पहलवान सोनीपत से हैं.'
भीम ने ये बाताया कि नीरज और हिमानी 17 तारीख को हनीमून के लिए अमेरिका चले गए. अमेरिका से लौटने पर यह कपल रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा.
25 साल की हिमानी एक टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. हिमानी यूएसए में पढ़ाई करती हैं. हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस कर रही हैं.