Jio या सोनी पर नहीं दिखेंगे भारत-इंग्लैंड के मुकाबले... यहां देखें Free

21 JAN 2025

Credit: PTI/Getty/AFP/BCCI

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

पहला टी20 22 जनवरी, दूसरा टी20 25 जनवरी, तीसरा टी20 28 जनवरी को खेला जाएगा.

वहीं चौथा टी20 मुकाबले 31 जनवरी और पांचवां टी20 2 फरवरी को होगा. पांचों टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.

देखें वीडियो

भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण Sports 18 या सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क नहीं होगा. 

इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी नहीं होगी. बता दें कि इस टी20 सीरीज का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा.

वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स डिज्नीप्लस हॉटस्टार के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. 

इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण होगा.

टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे मुकाबले भी होने हैं. इसका भी प्रसारण इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर होगा.

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.

ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.

इंग्लैंड का भारत दौरा (टी20 सीरीज) पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई

इंग्लैंड का भारत दौरा (वनडे सीरीज) पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद (तीनों वनडे दोपहर 1.30 बजे से होंगे)