हॉटस्टार-Jio पर नहीं दिखेंगे भारत-जिम्बाब्वे के मैच... जानें कहां देख पाएंगे T20 सीरीज

5 June 2024

Credit: BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. 

भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को होना है. फिर 7, 10, 13 और 14 जुलाई को भी मैच होंगे.

इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा. साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी नहीं होगी.

बता दें कि भारत-जिम्बाब्वे सीरीज का टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क करेगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony liv ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. 

बता दें कि इस टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे. सभी पांचों मैच हरारे में खेले जाएंगे.

टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करने जा रहे हैं. पहले दो मैचों के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल उपलब्ध नहीं हैं. 

इनकी की जगह BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) ने र‍िप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, ज‍ितेश शर्मा और हर्षित राणा को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शाम‍िल क‍िया. 

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे