Jio या Sony पर नहीं दिखेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट, यहां देखें बिल्कुल Free

23 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर (गुरुवार) से मेलबर्न में खेला जाना है.

Credit:Getty/BCCI

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ में हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था. 

फिर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ पर छूटा.

अब भारतीय टीम की कोशिश मेलबर्न टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 की लीड लेने पर होगी.

मेलबर्न टेस्ट की टाइमिंग काफी अलग रहने जा रही है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sports 18) नेटवर्क नहीं करेगा. 

इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव या जियो सिनमा पर भी नहीं होगी. बता दें कि इस मैच का टीवी पर प्रसारण Star Sports करेगा.

वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स डिज्नीप्लस हॉटस्टार के जरिए इस मुकाबले का आनंद ले पाएंगे. 

डीडी फ्री डिश यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर मेलबर्न टेस्ट का फ्री में लुत्फ ले सकेंगे.

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, म‍िचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, म‍िचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर..