26 July 2024
Credit: Getty/PTI
पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई को हो रही है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा.
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट भाग ले रहे हैं. इसमें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
बता दें कि भारत का बेस्ट प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक 2020 में रहा था. अब उसका लक्ष्य उस रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगा.
पेरिस ओलंपिक का टीवी पर प्रसारण Sports 18 नेटवर्क करने जा रहा है. स्पोर्ट्स 18- 1 पर अंग्रेजी भाषा में प्रसारण होगा.
वहीं स्पोर्ट्स18- 2 पर हिंदी भाषा में प्रसारण होगा. जबकि स्पोर्ट्स18- 3 पर अंग्रेजी भाषा में ग्लोबल एक्शन फीड उपलब्ध रहेगा.
वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग फ्री होगी.
इसके अलावा डीडी फ्री डिश के यूजर्स डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पेरिस ओलंपिक 2024 का लुत्फ ले पाएंगे.