जब आमने-सामने हुए अर्जुन तेंदुलकर और शुभमन गिल, फिर...

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL के मैच नंबर 35 में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया.

इस मुकाबले में फैन्स की नजरें मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर और गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल पर थीं.

इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद शुभमन गिल को फेंकी. इस पर शुभमन ने एक रन बनाया. अर्जुन की यह गेंद इनस्व‍िंग यॉर्कर थी.

हैरानी की बात यह रही कि अर्जुन गुजरात के ख‍िलाफ सबसे सस्ते बॉलर रहे, इसके बावजूद उनसे कप्तान रोहित शर्मा ने दो ओवर करवाए. 2 ओवर में अर्जुन ने 9 रन दिए और एक विकेट ऋद्ध‍िमान साहा के रूप में झटका.

शुभमन गिल ने मैच में 34 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली. वहीं अर्जुन ने मैच में बल्ले से भी हाथ खोले, उन्होंने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसमें एक छक्का भी शामिल था. 

इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुंबई जवाब में महज 152 रन ही बना सकी.

अहमदाबाद में हुए इस मैच में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से श‍िकस्त दी. मुंबई की 7 मैचों में यह चौथी हार है.

गुजरात टाइटन्स ने IPL 2023 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.