Aajtak.in/Sports
भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने 2002 के एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया था.
जब यह सब उनकी पत्नी चेतना ने देखा था तो उन्हें लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. इसके बावजूद कुंबले ने साहसिक फैसला किया.
इसके बाद अनिल कुंबले ने टूटे जबड़े के साथ लगातार 14 ओवर डाले और लारा को आउट किया.
कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी चेतना को बताया और कहा कि मुझे ऑपरेशन के लिए भारत लौटना है. उन्होंने बेंगलुरू में सारी व्यवस्था कर दी.’
अनिल बोले, ‘फोन रखने से पहले मैने चेतना से कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं. उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया.’
जंबो के नाम से फेमस कुंबले ने कहा जबड़ा टूटने के बावजूद उन्हें लगा कि टीम के लिए कुछ विकेट लेना उनकी जिम्मेदारी है.
कुंबले को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मर्विन डिल्लों की गेंद लगी थी, लेकिन खून बहने के बावजूद उन्होंने 20 मिनट और बल्लेबाजी की.
भारत के महान स्पिनर अनिक कुंबले ने अपने समय के सबसे कठिन बल्लेबाजों में लारा, सईद अनवर, जैक्स कैलिस और अरविंद डिसिल्वा का नाम लिया.
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि उस दौर के अधिकांश बेहतरीन बल्लेबाज मेरी टीम में थे. सचिन, राहुल, सौरव, वीरू, लक्ष्मण इन सभी को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता.'