17 JUL 2024
Credit: KKR, PTI, IPL
भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका से हटते हुए टीम और फैन्स के प्रति आभार व्यक्त किया.
कोलकाता को छोड़ने के बाद गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह केकेआर के फैन्स और टीम को लेकर बेहद भावुक दिखे.
इस वीडियो में कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ उनके मजबूत बंधन को दिखाया गया, इसमें गंभीर ने कोलकाता के साथ अपनी जर्नी बताई. गंभीर ने इस वीडियो में एक लेटर पढ़ा.
इस लेटर को पढ़ते हुए कहा- केकेआर एक कहानी है, एक टीम है. मैं जब मुस्कराया तो आप मुस्कराए, मैं जब रोया तब आप रोए. मैं जब जीता तो आप जीते, मैं जब हारा तो आप हारे.
गंभीर ने इस वीडियो में आगे कहा- जब आपने कुछ अचीव किया तो मैंने भी अचीव किया. मैं आपका हूं कोलकाता, मैं आपमें से ही एक हूं.
गंभीर यह भी बोले- मुझे मालूम है कि आपस सभी इमोशनल हैं, मैं भी इमोशनल हूं. अब समय आ गया कि आप सबके साथ मिलकर बड़ी विरासतें लिखनी हैं और उसका समय आ गया है.
टीम इंडिया के कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसा पर्पल कलर (केकेआर की जर्सी का रंग) में सपोर्ट मिला, ठीक वैसा ही सपोर्ट ब्लू कलर (टीम इंडिया की जर्सी का रंग) में मिलेगा.
इस वीडियो में गौतम गंभीर ने कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान का भी आभार व्यक्त किया.
गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 में खिताबी जीत दर्ज की थी, जो दस वर्षों में उनका पहला आईपीएल खिताब जीता.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर 9 जुलाई को राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में गंभीर का नाम घोषित किया था.