Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई 2023) 42 साल के हो गए हैं.
उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayMSDhoni ट्रेंड कर रहा है.
धोनी को सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी विश किया. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया.
धोनी ने क्रिकेट के हर फील्ड में नाम कमाया. गेंदबाजी भी की, लेकिन केवल इस क्षेत्र में वो अपना जलवा नहीं बिखेर सके.
विकेट के पीछे खड़े होकर जादू बिखेरने वाले धोनी कई बार गेंदबाजी कर चुके हैं.
माही ने टेस्ट, वनडे, फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए मैचों में गेंदबाजी की है, पर कभी भी आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की.
धोनी का एक मात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी में आया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस ODI में उन्होंने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटका.
30 सितंबर 2009 को धोनी ने अपना पहला और एकमात्र ODI विकेट लिया था, धोनी का एकमात्र शिकार वेस्टइंडीज के ट्रेविस डाउलिन थे.
धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं.
वहीं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं.
धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं.
किसी एक ODI मैच में सर्वाधिक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं.
माही ने 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्प (3 बार) करने का रिकॉर्ड वैसे तो कई खिलाड़ियों के नाम है. लेकिन धोनी ने यह कारनामा दो बार किया है.
धोनी शतक (109 रन नॉट आउट) और 4 शिकार (1 कैच 3 स्टम्प) करने वाली लिस्ट में भी शुमार हैं. यह कारनामा करने वाले ODI इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं.
माही ने टी-20 करियर के 98 मैचों में 91 शिकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक है.
धोनी ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाधिक हैं. उन्होंने कुल 829 शिकार किए.
इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाधिक है.
रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.
धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.
माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
वहीं उन्होंने 250 IPL मैचों में 5082 रन बनाए हैं. इसमें 142 कैच और 42 स्टम्प भी शामिल हैं.