नीरज चोपड़ा ने बताया कैसी लड़की है पसंद, थ्रोबैक वीडियो वायरल

26  AUG 2024

Credit: Getty, PTI, ANI 

टोक्यो ओलंप‍िक में गोल्ड और पेर‍िस ओलंप‍िक में स‍िल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह वीड‍ियो फेमस शो डांस प्लस 6 (Dance+ 6) का है.  स‍ितंबर 2021 में नीरज शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. 

शो को राघव जुयाल होस्ट कर रहे थे, सुपर जज रेमो डिसूजा थे और टीम के कप्तान पुनीत पाठक , शक्ति मोहन थे. 

इसी दौरान पुनीत ने उनसे सवाल था कि आपको कैसी लड़की पसंद हैं. इस पर नीरज ने बताया क‍ि उन्हें कैसी लड़की पसंद है. 

इस पर नीरज ने कहा था- अभी तो ऐसा कुछ नहीं है. मैं ख‍िलाड़ी हूं तो वह भी ख‍िलाड़ी हो, अपने काम पर फोकस हो, रेस्पेक्ट हो एक दूसरे की. साथ ही फैम‍िली की भी रेस्पेक्ट हो तो यह बहुत जरूरी है.

पेर‍िस ओलंप‍िक में 8 अगस्त को जैवल‍िन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स‍िल्वर मेडल जीता. नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत को स‍िल्वर मेडल दिलाया. 

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड झटका. ब्रॉन्ज मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर जैवल‍िन फेंककर अपने नाम क‍िया.