जब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की ममेरी बहन से शादी, VIDEO में बताई लव स्टोरी

25  जुलाई 2023

 Photos:  Geo/ Social Media

पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक वीडियो में अपनी बेगम आयशा रज्जाक संग अपनी लव स्टोरी बयां की है. 

अब्दुल रज्जाक की लव स्टोरी

आयशा, रज्जाक की रिश्ते में ममेरी बहन लगती थीं. रज्जाक की मां की ख्वाह‍िश थी कि वह आयशा से शादी करें. 

रज्जाक ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि आयशा उनसे उम्र में छोटी थीं, ऐसे में वह एक बार को सोच में पड़ गए. वह मां की बात सुनकर चुप रह गए थे. 

रज्जाक ने कहा तब उन्होंने इस बात का इग्नोर कर दिया था. लेकिन 1999 के वर्ल्ड कप के बाद उनकी मां का इंतकाल हो गया. 

इसके बाद उन्हें मां के कहे शब्द याद आए. फिर उन्होंने आयशा संग निकाह करने का फैसला किया.

पहली मुलाकात के बारे में आयशा ने कहा, ये बीमार थे. हमारा रिश्ता पक्का हो चुका था. तब मेरी मां ने कहा कि इन्हें (रज्जाक) जूस देकर आओ. लेकिन, मेरे मुंह से निकल पड़ा- रज्जाक भाई जूस ले लीजिए. 

आयशा ने कहा कि पहली बार शादी के बाद रज्जाक ने उन्हें सोने की चेन दी थी. उन्होंने यह बात इस इंटरव्यू में बयां की. एजगैप के कारण दोनों की शादी की काफी चर्चा रही.

वैसे रज्जाक का नाम तमन्ना भाटिया संग भी जुड़ा था, ये दोनों 2020 में एक ज्वेलरी शोरूम मे उद्घाटन के दौरान मिले थे.

रज्जाक पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर रहे थे. उन्होंने 46 टेस्ट खेले और 1946 रन बनाए, वहीं 100 विकेट लिए. 32 टी20 में रज्जाक ने 393 रन और 20 व‍िकेट लिए. 

रज्जाक सीम‍ित क्रिकेट के शानदार ख‍िलाड़ी रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए  265 वनडे खेले और 5080 रन बनाए. वहीं 269 विकेट भी झटके.