09 March 2023
By: Aajtak Sports
जब दो टीमों के बीच फंस गए थे जडेजा, लगा था एक साल का बैन
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज इसी महीने 31 मार्च को होने जा रहा है
Getty and Social Media
आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी, तभी से यह टूर्नामेंट किसी ना किसी तरह के विवादों में रहा है
Getty and Social Media
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले सीजन से ही आईपीएल में धमाल मचाते आ रहे हैं
Getty and Social Media
जडेजा पहले सीजन 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था
Getty and Social Media
IPL 2010 में जडेजा के साथ एक विवाद जुड़ा, जिसके कारण उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था
Getty and Social Media
तब जडेजा अपनी टीम को बताए बगैर ही दूसरी टीम (मुंबई इंडियंस) से करार करने की कोशिश कर रहे थे
Getty and Social Media
जडेजा की करतूत का खुलासा होने के बाद आईपीएल मैनेजमेंट ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध लगाया था
Getty and Social Media
फिलहाल, जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं
Getty and Social Media
IPL में जडेजा चेन्नई, राजस्थान के अलावा गुजरात लायंस और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी खेल चुके हैं.
Getty and Social Media
जडेजा ने अब तक IPL में कुल 210 मैच खेले, जिसमें 2502 रन बनाए, साथ ही 132 विकेट भी लिए.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO