जडेजा को याद कर छलके बहन के आंसू, पिता ने कहा- मैं भी रोया...

10 FEB 2024

Credit: Getty, Social Media 

रवींद्र जडेजा के पिता अन‍िरुद्ध सिंह के हाल‍िया इंटरव्यू के बाद बवाल मच गया था. 

द‍िव्य भास्कर को दिए इंटरव्यू में जडेजा ने अपने पिता द्वारा खुद पर और पत्नी रिवाबा जडेजा पर लगाए गए आरोपों पर सफाई दी थी. उन्होंने इंटरव्यू को बकवास करार दिया था.

जडेजा के पिता ने इंटरव्यू में र‍िवाबा जडेजा पर कई आरोप लगाए थे. कुल मिलाकर उनका कहना था कि जडेजा शादी के बाद बदल गए हैं. 

उनकी जिंदगी में पत्नी रिवाबा का ज्यादा ही दखल है. अन‍िरुद्ध ने ने यह भी कहा था वो अब उसे (रवींद्र जडेजा) को कॉल नहीं करते हैं. 

अन‍िरुद्ध ने कहा था उनको उसकी जरूरत नहीं है, वो वह मेरा पिता नहीं हैं, मैं उसका पिता हूं. यह सब मुझे रुलाता है, उसकी बहन नयनाबा भी रक्षाबंधन पर रोई थी. 

पर जडेजा ने गुजराती में एक पोस्ट X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर किया और पूरे इंटरव्यू को ही खार‍िज कर दिया था. 

जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा था- अभी दिव्य भास्कर मे छपे बकवास इंटरव्यू में कहीं गई हर बात गलत और अर्थहीन है. सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है, जिसका मैं खंडन करता हूं. 

आगे ल‍िखा था मेरी धर्मपत्नी की छव‍ि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जो बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है. 

जड्डू यहीं नहीं रुके और उन्होंने लिखा था कि उनके पास भी भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो वो सार्वजनिक तौर पर ना कहें तो ही अच्छा है.  

रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1998 को हुआ था. 17 अप्रैल 2016 को उनकी शादी राजकोट में र‍िवाबा से हुई थी. 

वहीं जडेजा की हैदराबाद टेस्ट में इंजरी के बाद टीम इंड‍िया में फिर वापसी हुई है, लेकिन उनके राजकोट में खेलने पर सस्पेंस हैं. 

राजकोट एक तरह से जडेजा के ल‍िए होमग्राउंड है. क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की टीम से खेलते हैं.

जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 69 टेस्ट,  2893 रन, 280 विकेट 197 वनडे,  2756 रन, 220 विकेट 66 टी20आई, 480 रन, 53 विकेट