20 मार्च 2024
Credit: Getty & Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. मगर उससे पहले फैन्स के बीच अलग ही वॉर शुरू हो गया है.
इस सीजन में सबसे बड़ा बदलाव मुंबई इंडियंस टीम में हुआ. फ्रेंचाइजी ने 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को ही कप्तानी से हटा दिया.
उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है. सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पंड्या और कोच मार्क बाउचर ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.
मगर इन सबके बीच रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर अलग ही वॉर छिड़ गया है. सभी कुछ पुराने वीडियो वायरल कर रहे हैं.
इसी बीच रोहित का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. वीडियो में वो एक इंटरव्यू देते दिख रहे हैं. इस दौरान उनसे कई तीखे सवाल पूछे.
रोहित MI के अलावा किस दूसरी टीम की कप्तानी करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में रोहित ने घुमा-फिराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम लिया.
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. जबकि पंड्या ने गुजरात टीम की कमान संभाली थी.