Aajtak.in
Credit: Getty, BCCI, Social Media
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. ये कारनामा कुल मिलाकर 5 बार हो चुका है.
इयान बॉथम ने 1978 में सबसे पहले न्यूजीलैंड के लांस केयर्न्स का आउट किया था. फिर 1992 में उन्होंने लांस के बेटे क्रिस केयर्न्स को आउट किया.
वसीम अकरम ने लांस केयर्न्स को एकमात्र बार 1985 में डुनेडिन में आउट किया था. 10 साल बाद क्रिस केयर्न्स को क्राइस्टचर्च में बोल्ड किया.
मिचेल स्टार्क ने शिवनारायण चंद्रपॉल को 2012 में आउट किया था. फिर 2022 में पर्थ में उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल को अपना शिकार बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट खेलने वाले सिमोन हार्मर ने 2015 में वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को केपटाउन में आउट किया था.
फिर मार्च 2023 में उन्होंने जोहानिसबर्ग में चंद्रपॉल जूनियर तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया.
आर अश्विन ने भी शिवनारायण चंद्रपाल को 2011 में दिल्ली में पहली बार आउट किया. अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट में तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट किया.
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जा रहा है.
डोमिनिका में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
विंडीज टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में पांच विकेट लिए.
अश्विन ने 31 रन पर विंडीज को पहला झटका दिया और अपनी फिरकी के जाल में तेजनारायण चंद्रपॉल को फंसाया.
तेजनारायण के पिता वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. अश्विन ने शिवनारायण को भी 4 बार आउट किया है.
इस तरह ऑफ स्पिनर अश्विन किसी विपक्षी टीम के पिता और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साथ ही अश्विन 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. टॉप पर कुंबले (956) और दूसरे हरभजन सिंह (711) हैं.