7 NOV 2024
Credit: Getty, PTI, Reuters
भारत को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
इस ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में गंभीर पूर्व भारतीय कोच और अब कमेंटेटर रवि शास्त्री की आलोचना करते हुए नजर आए थे.
अब कीवी टीम से हार के बाद यह वीडियो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. यह इंटरव्यू तब गंभीर ने न्यूज 18 को 2019 में दिया था.
गंभीर ने तब कहा था कि शायद रवि शास्त्री को रिकॉर्ड नहीं पता है, या उन्होंने पुरानी सीरीज नहीं देखी है. आपने खुद तो कुछ किया नहीं है. बस उन्होंने वर्ल्ड सीरीज अपने दम पर जिताई थी.
गंभीर यहीं नहीं रुके थे और कहा था कि रवि शास्त्री इंडिया से बाहर कुछ नहीं जीते हैं.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान तब गंभीर से कहा गया था कि रवि शास्त्री ने यह दावा किया था है कि वर्तमान भारतीय टीम पिछले 15 सालों में सर्वश्रेष्ठ है.
बात रवि शास्त्री की हो तो वह जुलाई 2017 से लेकर अगस्त तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे थे. उनकी सरपरस्ती में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2018/19 और 20120/21 सीरीज जीती थी.
वहीं गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम अब तक श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज हारी, 3 मैचों की टी20 सीरीज जीती थी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने टी20 सीरीज और टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है.