जब विराट कोहली ने खाया कीड़ा... पर इस सब्जी से है सख्त नफरत

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP

विराट कोहली का एक पुराना वीडियो आईपीएल के बीच चर्चा में हैं. इस वीडियो में वह अपने खानपान को लेकर बात कर रहे हैं. 

विराट ने कहा- मैंने मलेश‍िया में एक बार कीड़ा खाया, यह क्या था, मुझे नहीं मालूम. वो फ्राई था, लेकिन मैंने खा लिया.

किंग कोहली ने कहा कि उन्हें करेले से नफरत है. फेवरेट चीट फूड छोले-भटूरे को बताया.

व‍िराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बल्ले से धमक दिखाई है, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

विराट आईपीएल के 13 मैचों में अब तक 538 रन बना चुके हैं. उनका एवरेज 44.83 और स्ट्राइक रेट 135.85 का है.

ैत्भ् RCB की SRH पर 18 मई को  जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. किंग कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 

विराट कोहली की टीम 18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ अलग ही रंग में द‍िखे. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपना पहला शतक जड़ा.