'कोहली कब वापस आएंगे पता नहीं, अभी तो..', नंबर 4 पर इस बैटर को म‍िला कोच का समर्थन 

23 FEB 2024 

Credit: Getty, AP, BCCI

विराट कोहली टीम इंड‍िया में कब वापस आएंगे, इसे लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का बयान आया है. 

विक्रम राठौड़ ने कहा कि विराट टीम में कब वापस आएंगे, इस बारे में उनको जानकारी नहीं हैं. 

राठौड़ ने रांची टेस्ट शुरू होने से पहले यह बात कही. इस दौरान उन्होंने रजत पाटीदार का भी समर्थन किया. वह बोले-हम पाटीदार से लगातार बात कर रहे हैं. 

कोच राठौड़ ने जोर देकर कहा कि कोई खिलाड़ी केवल दो खराब मैचों के आधार पर बेकार प्लेयर नहीं बन जाता है, ये किसी के साथ हो सकता है. 

पाटीदार के टेस्ट करियर की शुरुआत बेहद चुनौतीपूर्ण रही है. उन्होंने अब तक शुरुआती दो मैचों में 11.50 के एवरेज से सिर्फ 46 रन बनाए हैं. 

वाइजैग में पाटीदार ने 32 और 9 के स्कोर बनाए, इसके बाद राजकोट में उनके बल्ले से 5 और 0 का स्कोर निकल पाया. 

विराट कोहली ने निजी कारणों से टेस्ट सीरीज से नाम वापस ल‍िया था, इसके बाद ही पाटीदार को भारतीय टीम में जगह मिली. 

इसके बाद केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद पाटीदार को व‍िशाखापत्तनम (वाइजैग) में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, वो दोनों ही टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. 

चूंकि रांची टेस्ट में भी केएल राहुल नहीं हैं और जिस तरह का बयान विक्रम राठौड़ ने दिया है, ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि पाटीदार रांची में भी खेलेंगे. 

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से है, भारत को हैदराबाद में पहले टेस्ट में करीबी हार मिली थी. लेकिन उसके बाद उसने विशाखापत्तनम और राजकोट में दो मैचों में इंग्लैंड को श‍िकस्त दी.