टीम इंडिया से कब खेलेंगे हार्द‍िक पंड्या? BCCI ने की है ये खास तैयारी

5 NOV 2023 

Credit: ICC, Getty, BCCI

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान हार्द‍िक पंड्या इंजर्ड हो गए थे. 

19 अक्टूबर को हुए इस मुकाबले में पहले वो मैच से बाहर हुए, फिर कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए. 

हार्द‍िक को टखने की चोट आई थी, इसके बाद वो पुणे में मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर गए थे. हाल में हार्द‍िक आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पंड्या इस समय 18 सप्ताह के हाई परफॉरमेंस प्रोग्राम से गुजर रहे हैं, जिसे नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) ने तैयार किया है. 

हार्द‍िक इस समय इस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं. ऐसे में साफ है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) हार्द‍िक को टीम में लाने में जल्दबाजी करना नहीं चाहता है.

मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा है कि अगले दो टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पंड्या को मंगलवार को यह जानकारी दी गई. 

2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा जबकि भारत 2026 संस्करण की मेजबानी करेगा.