ऋषभ पंत की टीम इंडिया में होगी 'वापसी', आया बड़ा अपडेट

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/PTI

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

पंत को लेकर 'क्रिकबज' वेबसाइट ने जानकारी दी है कि उनकी रिकवरी वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही हो सकेगी.

वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि पंत पूरी तरह जनवरी 2024 तक ही फिट हो पाएंगे.

इस वजह से ऋषभ पंत सितंबर में होने वाले एश‍िया कप और अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर रहेंगे.

ऋषभ पंत  हाल में दिल्ली कैपिटल्स के एक मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए थे. इस दौरान पंत ने कहा था कि वह ठीक हैं और रिकवर हो रहे हैं. 

पिछले साल 30 दिसंबर को अल सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन इलाके में हुआ था. कार खुद ऋषभ पंत चला रहे थे. 

पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान इस बार डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. हालांकि, दिल्ली का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है.

ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.