18 SEP 2024
Credit: PTI, Getty, BCCI
गौतम गंभीर ने आज (18 दिसंबर) को चेन्नई टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
गंभीर ने बांग्लादेश को लेकिर कहा- हम बांग्लादेश का सम्मान करते हैं लेकिन हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा एक चैंपियन टीम खेलती है. पाकिस्तान में वह अच्छा खेले लेकिन यह एक नई सीरीज है.
गंभीर ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया. गंभीर ने यह भी कि भारत बल्लेबाजी की ताकत माना जाना जाता था, लेकिन बुमराह, अश्विन, शमी और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया.
गंभीर से इस प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पूछा गया कि भारत को फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कब मिलेगा?
इस सवाल पर गंभीर ने कहा कि भारत अपने पास मौजूद खिलाड़ियों से ही काम चलाएगा.
टेस्ट क्रिकेट में आने से पहले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में डेवलप करना होगा.
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट का मतलब डेवलप करना नहीं है, हम कपिल देव के समय से ही इस बारे में बात कर रहे हैं.
लेकिन इसके लिए हमारे पास उन्हें पहचानने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट है, अगर हमारे पास यह नहीं है, तो कोई बात नहीं.
गंभीर ने इस दौरान कहा- हमारे पास अश्विन, जडेजा, अक्षर और वाशिंगटन जैसे ऑलराउंडर भी हैं.
चूंकि हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट में 2018 से नहीं खेले हैं, ऐसे में संभवत: गंभीर ने उनका नाम कॉन्फ्रेंस में नहीं लिया.
कपिल देव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 131 टेस्ट, 434 विकेट, 5248 रन 225 वनडे, 253 विकेट, 3783