20 DEC 2024
रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
Credit: BCCI, Getty, PTI, ANI, AP
अब वह क्लब लेवल का क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए नजर आएंगे. आज (19 दिसंबर) अश्विन चेन्नई पहुंचे.
चेन्नई के एयरपोर्ट पहुंचने पर अश्विन का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया का जमावड़ा भी दिखा. पत्नी प्रीति नारायण अश्विन के साथ दिखीं.
अश्विन जब घर पहुंचे तो उनकी मां चित्रा, पिता रविचंद्रन भावुक हो गए. इस दौरान फैन्स भी अश्विन के घर पहुंच गए.
वीडियो
अश्विन ने 18 दिसंबर को 14 साल के करियर को अलविदा कह दिया. रिटायरमेंट के समय 38 वर्षीय अश्विन गेंदबाजों और ऑलराउंडर की ICC टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः पांचवीं और तीसरी पोजीशन पर काबिज थे.
अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जहां उनको एक विकेट मिला था. वहीं उन्होंने बल्ले से 22 और 7 रनों का योगदान दिया था.
वैसे अश्विन ने जब भी भारत की ओर से टेस्ट में शतक जड़ा, टीम इंडिया कभी भी मुकाबले को हारी नहीं. यह एक अनूठा और दुर्लभ रिकॉर्ड है.
अश्विन के टेस्ट में शतक और मैच का रिजल्ट 103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011 (ड्रॉ) 124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013 (जीत)
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016 (जीत) 118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016 (जीत) 106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021 (जीत) 113 रन बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024 (जीत)