जब-जब सारा पहुंची स्टेडियम, तब-तब चला शुभमन का बल्ला, बना सुखद संयोग  

3 NOV 2023

Credit: Yogen Shah, Instant Bollywood, Hotstar, ICC

टीम इंडिया 7 में से सात मैच जीतकर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेड‍ियम में श्रीलंका को 2 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 302 रनों से श‍िकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली (88), शुभमन गिल (92), श्रेयस अय्यर (82) ने धाकड़ बल्लेबाजी की. 

इसके बाद मोहम्मद शमी (5/18), मोहम्मद स‍िराज (3/16) और जसप्रीत बुमराह (1/8) ने कात‍िलाना गेंदबाजी की. 

वहीं इस मैच में टीम इंडिया का सपोर्ट करने के लिए कई सेल‍िब्रिटी पहुंचीं, इनमें अथ‍िया शेट्टी और अहान शेट्टी, शाह‍िद कपूर, कुणाल खेमू, सोहा अली खान शामिल थे. 

वहीं इस मुकाबले का लुत्फ लेने के लिए महान बल्लेबाज सच‍िन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंचीं. वह लगातार टीम इंडिया की हौसला अफजाई कर रही थीं. 

गौर करने वाली बात यह है कि सारा इस वर्ल्ड कप में दो बार टीम इंडिया को च‍ियर्स करने पहुंची. पहली बार पुणे में दूसरी बार मुंबई में. 

इन दोनों ही मैचों में आउट ऑफ फॉर्म रहे शुभमन गिल का बल्ला चला है. शुभमन वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे. 

सारा तेंदुलकर पहली बार टीम इंडिया का पुणे में मैच देखने पहुंची थीं. 19 अक्टूबर को हुए इस मैच में शुभमन गिल ने 53 रन बनाए थे. 

श्रीलंका के ख‍िलाफ भी सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप का मैच देखने 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची. यहां भी शुभमन ने 92 रनों की पारी खेली. 

इसके इतर शुभमन गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप  में पहला मैच खेले थे, जहां वह 16 रन बना सके थे. 

वहीं 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ गिल ने 26 तो  29 अक्टूबर को इंग्लैंड के ख‍िलाफ वो 9 रन बना पाए थे. 

यानी आंकड़ों के ल‍िहाज से देखा जाए तो जब-जब सारा तेंदुलकर स्टेडियम में पहुंची हैं, तब-तब शुभमन गिल का बल्ला गरजा है.  

वैसे वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच से पहले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर मुंबई में हुए जियो इवेंट में 31 अक्टूबर को एक साथ देखे गए. 

इस इवेंट में सारा तेंदुलकर रेड कलर के गाउन में और शुभमन ब्लैक कलर के आउटफ‍िट पहुंचे थे. 

इसी दौरान पैपराजी को देख शुभमन ग‍िल और सारा तेंदुलकर रुक गए. थोड़ी देर बाद दोनों बाहर निकले. 

दरअसल, इन दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स चर्चा करते रहते हैं.