कोई PAK का चयनकर्ता, कोई बना नेता, कहां हैं 2008 के IPL विजेता

15 मार्च 2024 

Credit: IPL, Getty, BCCI 

IPL 2008 का ओपन‍िंग सीजन राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आख‍िरी गेंद पर हराकर रोमांचक तरीके से जीता था. 

आईपीएल के उस सीजन में राजस्थान की कमान तब शेन वॉर्न ने संभाली थी, उन्होंने तब टीम के कोच पद की दोहरी जिम्मेदारी भी न‍िभाई थी. 

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल फाइनल की प्लेइंग 11 में नीरज पटेल, स्वप्निल असनोदकर, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, रवींद्र जडेजा, शेन वॉर्न (कप्तान), सोहेल तनवीर, सिद्धार्थ त्रिवेदी और मुनाफ पटेल शामिल थे. 

इनमें से नीरज पटेल राजस्थान के ओपनर थे, आईपीएल फाइनल 2008 में उन्होंने 2 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल के ही एक अन्य  मुकाबले में उन्होंने  29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलकर आख‍िरी बॉल पर जिताया था. 

नीरज घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते थे. उन्होंने आख‍िरी फर्स्ट क्लास मैच 2015 में खेला था. कुल 100 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्हों 5887 रन बनाए थे. 69 ल‍िस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 2221 रन स्कोर क‍िए. 

वहीं 37 टी20 मैचों में नीरज ने 957 रन बनाए थे. इसके अलावा वो  2000 की कैफ की कप्तानी में व‍िजेता बनीं अंडर 19 टीम में भी शामिल थे. जहां उन्होंने 34 रन बनाए थे. 

आईपीएल 2008 में राजस्थान के दूसरे ओपनर स्वपन‍िल असनोदकर थे, उन्होंने फाइनल में 28 रन बनाए. वहीं उस सीजन में उन्होंने 9 मैचौं में 311 रन बनाकर सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. उसके बाद 2009 से लेकर 2011 तक आईपीएल खेले, लेकिन फ‍िर अचानक गुमनाम हो गए. 

घरेलू क्रिकेट में गोवा के ल‍िए खेलने वाले असनोदकर ने आख‍िरी ल‍िस्ट ए और टी20 मुकाबला 2018 और फर्स्ट क्लास मैच 2017 में खेला था. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 88 मैचों में 5883 रन हैं. वहीं 85 ल‍िस्ट ए मैचों में उनके नाम 2858 और 73 टी20 मैचों में 1699 रन रहे.  

स्वपन‍िल ने गोवा की अंडर 23 टीम को भी कोच‍िंग दी थी, वहीं उनका नाम 2010-11 में मैच फ‍िक्स‍िंग के नाम भी आया था. 

पाकिस्तान के कामरान अकमल भी IPL फाइनल 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, उन्होंने उस आईपीएल के 6 मैचों में 128 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 5 कैच और 4 स्टम्प  भी किए थे. वो वर्तमान में पाकिस्तान में कई टीवी शो में बतौर एक्सपर्ट दिखते हैं. 

शेन वॉटसन भी 2008 की आईपीएल व‍िजेता टीम का हिस्सा थे. वहीं उस सीजन मे 472 रन और 17 विकेट ल‍िए थे. वॉटसन ने व‍िभ‍िन्न आईपीएल के 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट लिए थे. वॉटसन वर्तमान में क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आ जाते हैं. 

तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राजनीत‍ि में उतर चुके यूसुफ पठान ने 2008 आईपीएल फाइनल में 3 व‍िकेट और 39 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर पूरा मैच पलट दिया था. यूसफ क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स चलाते हैं. वहीं वो अक्सर व‍िभ‍िन्न क्रिकेट लीग खेलते हुए दिख जाते हैं. 

2008 आईपीएल फाइनल की टीम में मोहम्मद कैफ भी शामिल थे. कैफ ने फाइनल में 12 वहीं उस सीजन में 16 मैचों में 176 रन बनाए थे. टीम इंड‍िया के धाकड़ बल्लेबाज रहे कैफ अब कमेंट्री और क्रिकेट लीग खेलते हुए दिख जाते हैं. 2014 में कैफ ने चुनाव भी लड़ा था. 

शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स टी  के कप्तान और कोच दोनों थे. स्प‍िन के जादूगर शेन वॉर्न का न‍िधन साल 2022 में थाईलैंड में छुट्ट‍ियां मनाने के दौरान हो गया था. 

2008 की राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर भी शामिल थे. सोहेल ने तब उस आईपीएल के 11 मैचों में 22 विकेट विकेट ल‍िए थे. 

सोहेल तनवीर ने ही फाइनल में व‍िन‍िंग रन बनाया था. तनवीर को हाल ही में पाकिस्तान जून‍ियर सेलेक्शन कमेटी का प्रमुख न‍ियुक्त किया गया था.

वहीं स‍िद्धार्थ त्र‍िवेदी भी राजस्थान की ओर से टाइटल जीतने वाली साइड में शामिल थे, उस सीजन के 15 मैचों में 13 विकेट ल‍िए थे. उनकी तब शेन वॉर्न भी खूब तारीफ करते थे.  

2013 में जब आईपीएल में स्पॉट फ‍िक्स‍िंग की बात आई तो त्र‍िवेदी ने कहा कि उनको भी कई लोगों ने एप्रोच किया. 

फि‍र BCCI ने उनको जांच के बाद एंटी करप्शन कोड के तहत दोषी पाया. इस पर उन पर एक साल का बैन लगा दिया गया था. वो अब क्रिकेट लीग खेलते हुए दिख जाते हैं, हाल में सिद्धार्थ लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे. 

इसके अलावा 2008 की राजस्थान रॉयल्स टीम में मुनाफ पटेल भी शाम‍िल थे, मुनाफ ने उस आईपीएल सीजन के 15 मैचों में 14 व‍िकेट हास‍िल किए थे.

टीम इंड‍िया के स्टार गेंदबाज रहे मुनाफ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वहीं वो हाल  इंड‍ियन स्ट्रीट प्रीम‍ियर लीग में खेलते हुए दिखे थे.