कोई है इनकम टैक्स ऑफिसर, कोई पहुंचा USA... 2008 के U-19 वर्ल्ड कप चैम्पियंस कहां हैं

02 Mar 2024

Credit: Getty/BCCI/AFP/ICC/AP

विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 का खिताब जीता था. 2 मार्च को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत 12 रनों से हराया था.

देखा जाए तो 2008 में भारत को अंडर-19 चैम्पियन बनाने वाले 15 प्लेयर्स में कुछ संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं. आइए जानते हैं उन चैम्पियन प्लेयर्स के बारे में... 

1. विराट कोहली: उस अंडर-19  विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली के बारे में जितना कहा जाए वो कम है. विराट ने 235 रन बनाकर खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी. उस वर्ल्ड कप के बाद से कोहली का क्रिकेटिंग करियर सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. कोहली आईपीएल के शुरुआती सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं.

2. सौरभ तिवारी: बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव तिवारी भी उस अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. सौरभ ने आगे चलकर भारत के लिए तीन ओडीआई मैच खेले. आईपीएल में सौरभ मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमों का पार्ट रह चुके हैं. सौरभ ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

3. मनीष पांडे: उस वर्ल्ड कप में मनीष पांडे ने भी चमक बिखेरी थी. आगे चलकर मनीष को भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भी मौका मिला. मनीष ने अब तक भारत के लिए 29 ओडीआई और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आईपीएल 2024 में वह केकेआर के लिए खेलेंगे.

4. नेपोलियन आइंस्टीन: दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर नेपोलियन आइंस्टीन ने उस विश्व कप में केवल एक मैच खेला था. बाद में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया, लेकिन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. नेपोलियन क्रिकेट की दुनिया से गुमनाम हो चुके हैं.

5. रवींद्र जडेजा: उस वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा भी भारतीय दल का हिस्सा थे. जडेजा अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं. 'सर' जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य हैं.

6. पेरी गोयल: विकेटकीपर बल्लेबाज पेरी गोयल भी उस अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य थे. हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. नेपोलियन की तरह पेरी भी क्रिकेट की दुनिया से गुमनाम हो चुके हैं. पेरी आरएसजी नामक कंपनी के निदेशक हैं.

7. तरुवर कोहली: ओपनर तरुवर कोहली उस विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 43.60 की औसत से 218 रन बनाए थे. तरुवर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का पार्ट रह चुके हैं. तरुवर आखिरी बार मिजोरम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते दिखे थे.

8. डी. शिवा कुमार: फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर डी शिवा कुमार भी उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. शिवा कुमार ने बेहतर करियर की तलाश में यूएसए का रुख किया. शिवा यूएसए के लिए 1 टी20 मैच खेल चुके हैं.

9. सिद्धार्थ कौल: दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस इवेंट में 10 विकेट लिए थे. 33 साल के सिद्धार्थ भारत के लिए 3 ओडीआई और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. आईपीएल में सिद्धार्थ आरसीबी, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का पार्ट रह चुके हैं.

10. श्रीवत्स गोस्वामी: विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी उस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. श्रीवत्स आरसीबी, केकेआर, आरआर जैसी आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं. श्रीवत्स पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे.

11. प्रदीप सांगवान: स्टार तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान भी उस टीम का हिस्सा थे. प्रदीप केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेले. आईपीएल 2022 में वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे. प्रदीप का करियर इंजरी से प्रभावित रहा है.

12. इकबाल अब्दुल्ला: यह स्टार स्पिनर भी उस टीम का हिस्सा था. इकबाल आईपीएल में केकेआर और आरसीबी जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इकबाल पिछले साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते नजर आए थे.

13. अजितेश अर्गल: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजितेश अर्गल भी उस टीम का हिस्सा थे. अजितेश फाइनल मैच में दो विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे. आईपीएल में पंजाब किंग्स का पार्ट रह चुके अजितेश ने काफी समय पहले ही क्रिकेट छोड़ दिया. अजितेश इनकम टैक्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.

14. अभिनव मुकुंद: अभिनव मुकुंद ने उस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला था. आगे चलकर अनुभव ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 320 रन दर्ज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं.

15. तन्मय श्रीवास्तव: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 262 रन बनाए. आईपीएल में तन्मय पंजाब किंग्स और कोच्चि टस्कर्स केरला टीम के लिए खेले. तन्मय ने रिटायरमेंट के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लिया था.