कोई कर रहा पुलिस की नौकरी... कोई बना नेता, कहां हैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप के चैम्पियंस

2 June 2024

Credit: Getty/BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पर भी सबकी निगाहें हैं.

भारतीय टीम का लक्ष्य दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने पर है. भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

देखा जाए तो 2007 में भारत को टी20 चैम्पियन बनाने वाले 15 प्लेयर्स में ज्यादातर संन्यास ले चुके हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं तो कोई पुलिस की नौकरी कर रहा है. आइए जानते हैं इन 15 प्लेयर्स के बारे में...

1. महेंद्र सिंह धोनी: उस टीम के कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी अब भी प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं. धोनी ने आईपीएल 2024 में भाग लिया था.

2. वीरेंद्र सहवाग: चोट के चलते वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए थे. हालांकि पूरे विश्व कप में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.

3. युवराज सिंह: युवराज सिंह 2007 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. युवराज ने उसी वर्ल्ड कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवराज रिटायरमेंट के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग ले चुके हैं. 

4. गौतम गंभीर: साल 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं. गंभीर राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं और वह पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं.

5. अजीत अगरकर: तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी 2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे, हालांकि वह महज एक विकेट चटका सके थे. अगरकर भारतीय टीम के मौजूदा चीफ सेलेक्टर हैं.

6. हरभजन सिंह: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. भज्जी राजनीति में भी एक्टिव हैं और वह राज्यसभा सांसद हैं.

7. जोगिंदर शर्मा: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में जोगिंदर शर्मा ने ही आखिरी ओवर डाला था और मिस्बाह उल हक को आउट करके भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. मौजूदा समय में जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.

8. दिनेश कार्तिक: 2007 के विश्व कप में दिनेश कार्तिक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. कार्तिक ने आईपीएल 2024 में भी भाग लिया था. अब वो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं.

9. यूसुफ पठान: फाइनल मुकाबले में सहवाग के स्थान पर यूसुफ पठान को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. यूसुफ रिटायरमेंट के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल चुके हैं. यूसुफ ने टीएमसी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा है.

10. इरफान पठान: फाइनल मुकाबले में इरफान पठान ने तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी थी. इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं.

11. रोहित शर्मा: 2007 की विश्व विजेता टीम में रोहित भी शामिल थे. तब से लेकर अबतक रोहित के करियर में काफी कुछ बदल चुका है. रोहित फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.

12. आरपी सिंह: तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने फाइनल में तीन विकेट चटकाए थे. 2018 में बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद से आरपी सिंह कमेंट्री की दुनिया में खूब नाम कमा रहे हैं. 

13. एस श्रीसंत: फाइनल मुकाबले में एस श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का विनिंग कैच लिया था, जिसे फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं. श्रीसंत लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल चुके हैं. वह बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

14. रॉबिन उथप्पा: उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था, जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था. रॉबिन उथप्पा ने रिटायरमेंट के बाद बतौर कमेंटेटर नई पारी शुरू की.

15. पीयूष चावला: स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. पीयूष चावला को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था.