15 NOV 2024
Credit: Getty/nstagram
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 नवंबर का दिन काफी खास है. साल 1989 में इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
उस समय सचिन की उम्र 16 साल और 205 दिन थी. कराची टेस्ट के जरिए सचिन तेंदुलकर का ऐसा सफर हुआ, जिसने विश्व क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी.
डेब्यू टेस्ट मैच में सचिन ने अपनी पहली पारी में 15 रन बनाए थे. उन्हें तब वकार यूनुस ने चलता किया था. वकार भी अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे थे.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने उसी दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में अपना वनडे डेब्यू भी किया था.
गुजरांवाला में हुए उस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों सलिल अंकोला और विवेक राजदान का भी वनडे डेब्यू हुआ.
यानी सचिन के साथ टेस्ट डेब्यू वकार यूनुस और सलिल अंकोला का हुआ. वहीं सचिन संग वनडे डेब्यू सलिल अंकोला और विवेक राजदान ने किया.
सलिल और विवेक का इंटरनेशनल करियर ज्यादा समय तक नहीं चला, लेकिन वकार ने कई सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की.
विवेक राजदान ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 5 और तीन वनडे इंटरनेशनल में 1 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 700 रन बनाए और 67 विकेट चटकाए.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विवेक राजदान ने 18 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लेने के अलावा 103 रन बनाए.
विवेक राजदान अब एक फेमस क्रिकेट कमेंटेंटर बन चुके हैं. जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में उनकी कमेंट्री को कौन भूल सकता है.
उस मैच में जोश हेलवुड की गेंद पर जब ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई थी, तो विवेक राजदान कहते हुए सुने गए, "टूटा है का गाबा घमंड, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जाएगी गावस्कर के देश...."
सलिल अंकोला की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट और 20 वनडे मुकाबले खेले. सलिल ने टेस्ट में 2 और वनडे में 13 विकेट चटकाए.
सलिल अंकोला ने क्रिकेट के बाद सिने जगत का रुख किया. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया जिसमें सीआईडी, सावधान इंडिया जैसे सीरियल शामिल थे.
संजय दत्त अभिनीत कुरुक्षेत्र के जरिए सलिल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पिता (2002), चुरा लिया है तुमने (2003) मूवी में भी अभिनय किया.
सलिल अंकोला कुछ समय पहले तक बीसीसीआई की सीनियर मेन्स सेलेक्शन पैनल का भी हिस्सा थे.
वकार यूनुस की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 87 टेस्ट और 262 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 373 और ओडीआई में 416 विकेट लिए.
वकार यूनुस कमेंट्री की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. वकार पाकिस्तान टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं.