कोई कर रहा खेती... कोई बना हेड कोच, जानें 2011 वर्ल्ड कप के चैम्पियन कहां हैं

1 Oct 2023

BY: Sports Team

 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. आखिरी बार भारत साल 2011 के वर्ल्ड कप में चैम्पियन बना था.

Credit: Getty/SOCIAL MEDIA

देखें तो 2011 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने वाले 15 प्लेयर्स में ज्यादातर संन्यास ले चुके हैं. केवल आर. अश्विन और विराट कोहली ही 2023 के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल हैं. 2011 वर्ल्ड कप के कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं, तो कोई सांसद बन चुका है. आइए जानते हैं इन 15 चैम्पियन प्लेयर्स के बारे में...

1. महेंद्र सिंह धोनी: विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि धोनी अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और वह अगला सीजन भी खेल सकते हैं. धोनी खेती-किसानी में भी हाथ आजमा रहे हैं और उनका रांची में एक विशाल फॉर्महाउस है.

2. सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. सचिन ने नवंबर 2013 में अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला खेला. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी रह चुके हैं. सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 482 रन बनाए.

3. युवराज सिंह: 2011 केविश्व कप में भारत की खिताबी जीत में युवराज सिंह ने अहम रोल निभाया था. युवराज उस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. युवराज क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने से परहेज नहीं करते.

4. वीरेंद्र सहवाग: उस विश्व कप में उप-कप्तान रहे सहवाग ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 175 रनों की पारी को कौन भूल सकता है. सहवाग सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हैं. वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.

5. गौतम गंभीर: फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए थे. गंभीर अब एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं और वह अपनी दिल की बात कहने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते. यही नहीं गंभीर राजनीति में भी सक्रिय हैं और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के सांसद हैं.

6. पीयूष चावला: स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने तीन मैच खेलकर 4 विकेट लिए थे. पीयूष चावला को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था. पीयूष ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.

7. विराट कोहली: 2023 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. कोहली ने 2011 वर्ल्ड कप में बल्ले से उपयोगी योगदान दिया था. इन 10 सालों में कोहली का क्रिकेटिंग करियर सातवें आसमान पर पहुंच चुका है.

8. हरभजन सिंह: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. यही नहीं भज्जी राजनीति में भी उतर चुके हैं और वह आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं.

9. एस श्रीसंत: फाइनल मुकाबले में श्रीसंत ने भी भाग लिया था, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. पिछले साल मार्च में श्रीसंत ने रिटायरमेंट लिया था. श्रीसंत अब कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. श्रीसंत बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

10. जहीर खानः लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी की धुरी रहे पेस बॉलर जहीर खान ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जहीर खान विश्व कप 2011 में  21 विकेट झटके कर शाहिद आफरीदी के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर रहे थे. जहीर एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं.

11. मुनाफ पटेल: मुनाफ वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से तीसरे सबसे सफल गेंदबाज (11 विकेट) रहे, लेकिन उनकी कहीं चर्चा नहीं हुई. भारत के बॉलिंग कोच एरिक सिमंस ने तो उन्हें विश्व कप जीत का 'गुमनाम हीरो' तक बता डाला था. मुनाफ अपने गांव में परिवार के साथ रह रहे हैं.

12. यूसुफ पठान: वर्ल्ड कप में यूसुफ पठान ने 6 मैच खेलकर 74 रन बनाए. यूसुफ पठान ने साल 2021 में रिटायरमेंट ले लिया था. यूसुफ रिटायरमेंट के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट जैसे टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं.

13. सुरेश रैना: साल 2020 में इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना को उस वर्ल्ड कप में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. रैना ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (34) और सेमीफाइनल में पाकिस्तान (36) के खिलाफ उपयोगी रन बनाए थे. रैना कमेंट्री करते देखे जा सकते हैं.

14. रविचंद्रन अश्विन: अनुभवी ऑफ स्पिर आर. अश्विन ने उस वर्ल्ड कप में 2 मैच खेलकर चार विकेट लिए थे. अब 2023 के वर्ल्ड कप में भी अश्विन भाग लेने जा रहे है. अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में चुना गया है.

15. आशीष नेहरा: उस वर्ल्ड कप में फास्ट बॉलर आशीष नेहरा ने तीन मैच खेलकर तीन विकेट ही हासिल किए थे. इंजरी के चलते नेहरा को फाइनल मैच से बाहर रहना पड़ा था. नेहरा आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के मौजूदा हेड कोच हैं.