भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह पहले टी20 सीरीज खेलने जा रही है. देखा जाए तो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था. 01 दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
उस ऐतिहासिक मुकाबले में भाग लेने वाले 11 में से 10 खिलाड़ी 10 संन्यास ले चुके हैं. कुछ खिलाड़ी कमेंट्री में धूम मचा रहे हैं, तो कोई सांसद बन चुका है. आइए जानते हैं उन 11 चैम्पियन प्लेयर्स के बारे में...
वीरेंद्र सहवाग: उस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी सहवाग ने की थी. सहवाग ने 29 गेंदों पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. सहवाग सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हैं. वीरू को कई मैचों में कमेंट्री करते देखा जा चुका है.
सचिन तेंदुलकर: सचिन तेंदुलकर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह इकलौता मैच था. सचिन इस मैच में 10 रन बना सके थे. हालांकि उन्होंने एक विकेट जरूर लिया था. मास्टर ब्लास्टर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक दर्ज हैं. सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह राज्यसभा के मनोनीत सदस्य भी रह चुके हैं.
दिनेश मोंगिया: भारतीय टीम की जीत में दिनेश मोंगिया की भी अहम भूमिका रही थी. दिनेश ने भारत के डेब्यू टी20 मैच में 38 रनों की पारी खेली थी. 46 साल के मोंगिया फिलहाल ओडिशा की क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं.
एमएस धोनी: धोनी इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए थे. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि धोनी अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और वह अगला सीजन भी खेल सकते हैं. धोनी खेती-किसानी में भी हाथ आजमा रहे हैं और उनका रांची में एक विशाल फॉर्महाउस है.
दिनेश कार्तिक: उस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए थे और वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे थे. कार्तिक ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है और वह आईपीएल 2024 में भी खेलते दिखेंगे.
सुरेश रैना: साल 2020 में इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने भारत के पहले टी20 मैच में नाबाद 3 रन बनाए थे. रैना कमेंट्री करते देखे जा सकते हैं.
इरफान पठान: भारत के डेब्यू टी20 मैच में इरफान ने भी भाग लिया था, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं. यही नहीं इरफान एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमा चुके हैं. साल 2022 में रिलीज हुई तमिल मूवी कोबरा में वह दिखे थे.
हरभजन सिंह: दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में रिटायरमेंट लिया था. हरभजन अब क्रिकेट विशेषज्ञ के साथ-साथ कमेंटेटर बन चुके हैं. यही नहीं भज्जी राजनीति में भी उतर चुके हैं और वह आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं.
जहीर खान: लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी की धुरी रहे पेस बॉलर जहीर खान ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. जहीर खान ने पहले टी20 मैच में दो विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. जहीर एक फेमस कमेंटेटर बन चुके हैं.
अजीत अगरकर: तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी उस मुकाबले में प्लेइंग-11 टीम हिस्सा थे. अगरकर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट लिए थे. अगरकर भारतीय टीम के मौजूदा चीफ सेलेक्टर हैं.
एस. श्रीसंत: भारत के पहले टी20 मुकाबले में श्रीसंत ने भी भाग लिया था, हालांकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. पिछले साल मार्च में श्रीसंत ने रिटायरमेंट लिया था. श्रीसंत अब कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं. श्रीसंत बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं.