22 AUG 2024
Credit: Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी स्पीड से धूम मचाने वाले मयंक यादव लंबे समय से क्रिकेटिंग एक्शन से गायब हैं.
आईपीएल में इंजरी के बाद से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, उनको दलीप ट्रॉफी के लिए भी 4 टीमों में से किसी में जगह नहीं मिली.
वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के शुरुआती सीजन से भी वह गायब हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है वह अब तक रिकवर नहीं हुए हैं.
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया- पिछले तीन महीनों में उन्होंने हर दूसरा सप्ताह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बिताया है.
22 साल के मयंक यादव ने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 4 मैचों में 12.14 के एवरेज और 6.99 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट झटके थे.
उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 अप्रैल 2024 को 156.7 की स्पीड से गेंद फेंकी, इस तरह उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया था.
इससे पहले मयंक ने 30 मार्च को पंजाब की पारी के 12वें ओवर में 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. उन्होंने दोनों ही मैचों में 3-3 विकेट हासिल किए थे.
मयंक आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.