22 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

4 शादी कर चुका है WWE में बीयर पीकर एंट्री करने वाला ये सुपरस्टार, जानें अब कहां है

Instagram/steveaustinbsr

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन 1990 और 2000 के दशक में WWE के काफी पॉपुलर रेसलर रहे हैं

Instagram/steveaustinbsr

अमेरिकी स्टीव ने 1989 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और 2003 में रिटायरमेंट लिया था

Instagram/steveaustinbsr

स्टीव अपनी अलग ही पहचान रखते हैं, वो WWE में बीयर पीकर एंट्री करने वाले सुपरस्टार थे

Instagram/steveaustinbsr

रिंग में स्टीव में अंडरटेकर, बिग शो और ट्रिपल एच समेत कई स्टार्स को आसानी से धूल चटाई थी

Instagram/steveaustinbsr

निजी जीवन में स्टीव काफी विवादित रहे हैं. उन्होंने 4 शादियां कीं और घरेलू हिंसा के केस भी हुए

Instagram/steveaustinbsr

ऑस्टिन ने 1990 में अपनी स्कूल की गर्लफ्रेंड कैथरीन बुरहस से शादी की, जो सिर्फ दो साल चली

Instagram/steveaustinbsr

इसके बाद स्टीव ने रेसलिंग मैनेजर रही जेनी क्लार्क से 1992 में शादी की, जिनसे दो बेटियां भी हैं

Instagram/steveaustinbsr

1999 में जेनी से तलाक के बाद स्टीव ने साल 2000 में फिर रेसलिंग मैनेजर डेबरा मार्शल से शादी की

Instagram/steveaustinbsr

2002 में मार्शल ने मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया, तब स्टीव गिरफ्तार भी हुए

Instagram/steveaustinbsr

2003 में मार्शल से तलाक के बाद स्टीव ने चौथी शादी क्रिस्टिन फेरेस से की और अब नेवादा में रहते हैं

Instagram/steveaustinbsr

स्टीव ऑस्टिन ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अब भी इसी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं