22 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
4 शादी कर चुका है WWE में बीयर पीकर एंट्री करने वाला ये सुपरस्टार, जानें अब कहां है
Instagram/steveaustinbsr
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन 1990 और 2000 के दशक में WWE के काफी पॉपुलर रेसलर रहे हैं
Instagram/steveaustinbsr
अमेरिकी स्टीव ने 1989 में रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और 2003 में रिटायरमेंट लिया था
Instagram/steveaustinbsr
स्टीव अपनी अलग ही पहचान रखते हैं, वो WWE में बीयर पीकर एंट्री करने वाले सुपरस्टार थे
Instagram/steveaustinbsr
रिंग में स्टीव में अंडरटेकर, बिग शो और ट्रिपल एच समेत कई स्टार्स को आसानी से धूल चटाई थी
Instagram/steveaustinbsr
निजी जीवन में स्टीव काफी विवादित रहे हैं. उन्होंने 4 शादियां कीं और घरेलू हिंसा के केस भी हुए
Instagram/steveaustinbsr
ऑस्टिन ने 1990 में अपनी स्कूल की गर्लफ्रेंड कैथरीन बुरहस से शादी की, जो सिर्फ दो साल चली
Instagram/steveaustinbsr
इसके बाद स्टीव ने रेसलिंग मैनेजर रही जेनी क्लार्क से 1992 में शादी की, जिनसे दो बेटियां भी हैं
Instagram/steveaustinbsr
1999 में जेनी से तलाक के बाद स्टीव ने साल 2000 में फिर रेसलिंग मैनेजर डेबरा मार्शल से शादी की
Instagram/steveaustinbsr
2002 में मार्शल ने मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया, तब स्टीव गिरफ्तार भी हुए
Instagram/steveaustinbsr
2003 में मार्शल से तलाक के बाद स्टीव ने चौथी शादी क्रिस्टिन फेरेस से की और अब नेवादा में रहते हैं
Instagram/steveaustinbsr
स्टीव ऑस्टिन ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अब भी इसी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब