30 March 2023 By: Aajtak Sports

कौन है ऋषभ पंत की जगह लेने वाला ये प्लेयर, हार्दिक पंड्या की दिखती है झलक

Getty, Instagram/Abishek Porel

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज कल यानी 31 मार्च को होने जा रहा है.

Getty, Instagram/Abishek Porel

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.

Getty, Instagram/Abishek Porel

आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

Getty, Instagram/Abishek Porel

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की जगह आईपीएल में विकेटकीपर अभिषेक पोरेल खेलते नजर आएंगे

Getty, Instagram/Abishek Porel

हुगली जिले के रहने वाले अभिषेक ने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 मैचों में धमाल मचाया है

Getty, Instagram/Abishek Porel

इन 16 मैचों में 30.21 के औसत से 695 रन बनाए. क्रिकेटर ईशान पोरेल और 20 साल के अभिषेक रिश्तेदार हैं.

Getty, Instagram/Abishek Porel

अभिषेक ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, पर टीम जीत नहीं सकी.

Getty, Instagram/Abishek Porel

अभिषेक ने हाल ही में रणजी फाइनल में 50 रन, जबकि सेमीफाइनल में 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी

Getty, Instagram/Abishek Porel

अभिषेक का स्टाइल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से काफी मिलता है. सोशल मीडिया यूजर्स भी यही मानते हैं.

Getty, Instagram/Abishek Porel

अभिषेक 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. इससे पहले कूच बिहार ट्रॉफी के 5 मैचों में 708 रन बनाए थे.