30 March 2023
By: Aajtak Sports
कौन है ऋषभ पंत की जगह लेने वाला ये प्लेयर, हार्दिक पंड्या की दिखती है झलक
Getty, Instagram/Abishek Porel
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज कल यानी 31 मार्च को होने जा रहा है.
Getty, Instagram/Abishek Porel
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.
Getty, Instagram/Abishek Porel
आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
Getty, Instagram/Abishek Porel
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की जगह आईपीएल में विकेटकीपर अभिषेक पोरेल खेलते नजर आएंगे
Getty, Instagram/Abishek Porel
हुगली जिले के रहने वाले अभिषेक ने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 मैचों में धमाल मचाया है
Getty, Instagram/Abishek Porel
इन 16 मैचों में 30.21 के औसत से 695 रन बनाए. क्रिकेटर ईशान पोरेल और 20 साल के अभिषेक रिश्तेदार हैं.
Getty, Instagram/Abishek Porel
अभिषेक ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी, पर टीम जीत नहीं सकी.
Getty, Instagram/Abishek Porel
अभिषेक ने हाल ही में रणजी फाइनल में 50 रन, जबकि सेमीफाइनल में 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी
Getty, Instagram/Abishek Porel
अभिषेक का स्टाइल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से काफी मिलता है. सोशल मीडिया यूजर्स भी यही मानते हैं.
Getty, Instagram/Abishek Porel
अभिषेक 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. इससे पहले कूच बिहार ट्रॉफी के 5 मैचों में 708 रन बनाए थे.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!