10 FEB 2024
Credit: BCCI/CAB/RCB/PTI/AP
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है. 27 साल के आकाश दीप पहली बार टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.
हालांकि आकाश दीप हांगझोउ एशियन गेम्स और साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.
लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद आकाश ने क्रिकेटर बनने की ठान ली. उस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल ने उनपर काफी प्रभाव डाला था.
आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश ने अबतक 29 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 103, 42 और 48 विकेट लिए.
आईपीएल में आकाश दीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं. आकाश दीप को आईपीएल डेब्यू कैप स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दी थी.
आकाश दीप विराट कोहली के बड़े फैन हैं. आकाशदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'सबसे बड़ी खुशी डेब्यू कैप पाने की थी. मेरे लिए यह गर्व का पल रहा क्योंकि मुझे विराट भैया ने कैप दी थी. जब से मैंने पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से उनका प्रशंसक हूं.'
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर. अश्विन, जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.