मैदान पर धूम मचा रहे माइकल वॉन के बेटे... 11 विकेट लेकर जिताया मैच

13 Sep 2024

Credit: Getty/Somerset

माइकल वॉन का शुमार इंग्लैंड के महानतम टेस्ट बल्लेबाजों में होता है. वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ढेरों रन बनाए.

अब माइकल वॉन के बेटे आर्ची भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल चुके हैं. आर्ची ने सरे के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबले में गेंद और बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया.

समरसेट के लिए खेल रहे आर्ची ने पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए. 

साथ ही उन्होंने समरसेट के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से कुल 47 रन भी बनाए. आर्ची के इस शानदार प्रदर्शन के चलते समरसेट ने सरे को 111 रनों से हरा दिया.

18 वर्षीय आर्ची दाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी तो करते ही हैं. साथ ही वो दाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं.

आर्ची ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 133 रन बनाए और 17 विकेट लिए.

माइकल वॉन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट और 86 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 41.44 की औसत से 5719 रन बनाए. 

वॉन ने टेस्ट मैचों में 18 शतक लगाए थे. वॉन ने ओडीआई में  27.15 की औसत से 1982 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा.