बेलारूस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में वूमेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया.
PIC: Getty Imagesफाइनल मुकाबले में अरीना ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को पराजित किया.
पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद अरीना सबालेंका की आंखें नम हो गईं.
24 साल की अरीना सबालेंका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
अरीना फिलहाल कॉन्स्टेंटिन कोल्टसोव को डेट कर रहीं हैं, जो एक आइस हॉकी प्लेयर रह चुके हैं.
41 साल के कोल्टसोव अमेरिकी आईस हॉकी लीग NHL और विंटर ओलंपिक में भी शिरकत कर चुके हैं.
अरीना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं जहां वह अक्सर ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं.
देखा जाए तो अरीना सबालेंका के इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.