मॉडल से कम नहीं ये भारतीय शूटर, एशियन गेम्स में लगाई मेडल की हैट्रिक

2 अक्टूबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत की निशानेबाज आशी चौकसे ने शानदार खेल दिखाया है. आशी ने दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

एशियन गेम्स के पहले ही दिन आशी चौकसे ने 10 मीटर एयर रायफल टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल हासिल किया.

इसके बाद आशी ने वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता. आशी वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहीं.

आशी चौकसे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. आशी की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती हैं.

21 साल की आशी चौकसे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स विषय में स्नातक कर रही हैं.

भोपाल में पैदा हुईं आशी ने पिछले साल जर्मनी में हुए ISSF जूनियर विश्व कप की वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ब्रॉन्ज हासिल किया था.

आशी ने उसी साल बाकू में हुए ISSF वर्ल्ड कप के दौरान 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन की मिक्स्ड टीम इवेंट में भी पहली रैंक हासिल की.