27 FEB 2025
रणजी ट्रॉफी का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला जा रहा है.
Credit: AP, PTI, Getty,
इस मुकाबले में बुधवार (26 फरवरी) को टॉस केरल ने जीता और विदर्भ को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा.
एक समय विदर्भ की टीम 24 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.
दानिश ने करुण नायर के आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए 215 रनों की पार्टनरशिप की. इस तरह उन्होंने विदर्भ को संकट से उबार लिया.
21 साल के दानिश ने इस मुकाबले में शतक जड़ा और केरल को बैकफुट पर धकेल दिया. वह पहले दिन 138 रनों पर नाबाद लौटे. विदर्भ का पहले दिन का स्कोर (86 ओवर) 254/4 रहा.
दानिश की बात की जाए तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में 79 और 29 रनों की पारी खेली थी.
वहीं तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर दिल जीत लिया था.
दानिश ने मौजूदा मैच को छोड़कर 8 फर्स्ट क्लास मैचों की 13 पारियों में 557 रन 42.84 के एवरेज से बनाए हैं.
8 अक्टूबर 2003 को जन्मे दानिश का जन्म नागपुर में ही हुआ था, ऐसे में रोचक यह है कि उनका रणजी फाइनल में शतक भी नागपुर में ही आया.