कौन है वो श्रीलंकाई खिलाड़ी, जिसपर लगा रेप का आरोप
By: Aajtak Sports
Photo: Instagram Account/Getty
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
Photo: Instagram Account/Getty
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने श्रीलंकाई खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलाका को गिरफ्तार किया है.
Photo: Instagram Account/Getty
दनुष्का पर 29 साल की महिला के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया है.
Photo: Instagram Account/Getty
31 साल के दनुष्का गुनाथालिका ने श्रीलंका के लिए 2015 में डेब्यू किया था.
Photo: Instagram Account/Getty
दनुष्का ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच, 47 वनडे मुकाबले खेले हैं.
Photo: Instagram Account/Getty
दनुष्का के नाम वनडे क्रिकेट में 2 शतक, 11 अर्धशतक दर्ज हैं.
Photo: Instagram Account/Getty
टी-20 वर्ल्ड कप में दनुष्का ने एक ही मैच खेला था, जिसके बाद वह चोट की वजह से बाहर हो गए थे.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO