Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 में चैम्पियन बनाया है. ये टीम का 5वां खिताब है.
पहले ही IPL मैच में धोनी को घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद वो चोट के साथ ही पूरा सीजन खेले और बाद में चेकअप कराया.
IPL के बाद धोनी की मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में सफल सर्जरी हुई. यह सर्जरी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने की है.
ये वही डॉक्टर हैं, जिन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिगमेंट की भी सफल सर्जरी की थी.
पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते समय हुआ था. बाद में पंत को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया था.
दिनशॉ बीसीसीआई मेडिकल पेनल के एक सदस्य हैं. यानी भारतीय क्रिकेटर्स की लगभग सभी सर्जरी उनकी देखरेख में होती है.
डॉ. दिनशॉ कोकिला बेन अस्पताल में ऑर्थ्रोस्कोपी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और स्पोर्ट्स मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख भी हैं.
डॉ. दिनशॉ ने धोनी और पंत के अलावा नीरज चोपड़ा, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, रेसलर सुशील कुमार का भी इलाज किया है.