कौन हैं हर्ष दुबे, जिन्होंने रणजी में रचा इतिहास? बिहार के इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड ध्वस्त

28 FEB 2025

Credit: Getty/PTI

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी है.

इस मुकाबले के तीसरे दिन (28 फरवरी) विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. दुबे ने आदित्य सरवते, सलमान निजार और एमडी निधीश के विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की.

हर्ष दुबे मौजूदा रणजी सीजन में अबतक 69 विकेट ले चुके हैं. हर्ष ने आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आशुतोष अमन ने 2018-19 के सीजन में बिहार के लिए 8 मैचों में 68 विकेट चटकाए थे.

जयदेव उनादकट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनादकट ने 2019-20 के सीजन में सौराष्ट्र के लिए 10 मैचों में 67 विकेट लिए थे. 

हर्ष दुबे का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. 22 साल के हर्ष बाएं हाथ के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.

हर्ष ने 18 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 97 विकेट चटकाए हैं. वहीं 20 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 21 और 16 टी20 मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं.

हर्ष ने फर्स्ट क्लास मैचों में 705 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट-ए और टी20 में उनके नाम पर क्रमश: 213 और 19 रन दर्ज हैं.

फाइनल में विदर्भ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए. 

जवाब में खेल के तीसरे दिन केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 37 रनों की लीड मिली है.