20 jAN 2025
Credit: Getty/Instagram/X
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को शादी की फोटोज शेयर कीं.
नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी रचाई है, जो एक टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं.
25 साल की हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. हिमानी का एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है.
हिमानी ने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. फिर हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की.
हिमानी फिलहाल यूएसए में पढ़ाई कर रही हैं. वहां हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और महिला टेनिस टीम को मैनेज कर रही हैं.
साथ ही हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस कर रही हैं. हिमानी ने 2022 में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में वालंटियर असिस्टेंट कोच (टेनिस) के तौर पर भी काम किया.
हिमानी मोर ने न्यू हैम्पशायर स्थित फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री ले रखी है. एक टेनिस खिलाड़ी के रूप में हिमानी ने राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
हिमानी की नेशनल लेवल पर वूमेन्स सिंगल्स में बेस्ट रैंकिंग 42 और वूमेन्स डबल्स में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27 रही.
ये उपलब्धि उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट में डेब्यू के कुछ ही महीनों बाद साल 2018 में हासिल की थी. हिमानी अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की वूमेन्स डबल्स रैंकिंग में लगभग 14 सप्ताह तक टॉप-30 में रहीं.