रोहित-पंड्या, बुमराह... सबके साथ दिखती है ये IPL मिस्ट्री गर्ल, जानिए कौन है ये

20 May 2024

BCCI, PTI, Insta/sejaljaiswal

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमेशा ही कोई ना कोई चेहरा ऐसा होता है, जो मिस्ट्री बन जाता है. फैन्स उसके बारे में जानने को आतुर होते हैं. 

इस बार IPL 2024 सीजन में भी एक चेहरा ऐसा रहा है, जिसने सभी फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा है, जिसके कई फोटोज वायरल हुए हैं.

ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि सेजल जायसवाल हैं. वो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. इससे पहले सेजल फिजियोथेरेपिस्ट रह चुकी हैं.

सेजल जायसवाल को 'दिल मांगे' मोर और 'डेटिंग इन डार्क' कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. मगर अब वो IPL में छाई हुई हैं.

सेजल मुंबई इंडियंस (MI) की बड़ी फैन हैं और टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम प्लेयर्स के साथ दिखाई दी हैं.

वीडियो...

हालांकि मुंबई टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. सेजल सोशल मीडिया पर प्लेयर्स के साथ अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं.

सेजल जायसवाल ने 19 साल की आयु में मॉडलिंग में हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया था. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.