25 March 2023
By: Aajtak Sports
बेहद ग्लैमरस है हैट्रिक लेने वाली क्रिकेटर, परिवार ने वर्ल्ड वॉर में लिया था हिस्सा
Instagram/wongi95
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया
Instagram/wongi95
एलिमिनेटर मैच में इस्सी ने यूपी वॉरियर्स की किरण नवरिगे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन को लगातार बॉल पर आउट किया.
Instagram/wongi95
20 साल की वोंग WPL खेलने वाली सबसे कम उम्र की विदेशी खिलाड़ी हैं. वो लीग में हैट्रिक लेने वाली भी पहली खिलाड़ी हैं.
Instagram/wongi95
वोंग ने मैच में 15 रन देकर 4 विकेट लिए. इसी के साथ मुंबई 72 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है, जहां दिल्ली से मैच होगा.
Instagram/wongi95
चेल्सी में जन्मीं वोंग की मां राइटर हैं, जबकि पिता हॉन्गकॉन्ग मूल के हैं. वोंग की परदादी फीलिस नोलस्को ने वर्ल्ड वॉर 2 में हिस्सा लिया था
Instagram/wongi95
फीलिस ने ब्रिटिश मिलिट्री इंटेलिजेंस के लिए साउथ चीन में जासूसों के वर्ल्ड वॉर के नेटवर्क की भर्ती की और उसे चलाया
Instagram/wongi95
फीलिस को UK का सर्वोच्च नागरिक युद्धकालीन पुरस्कार द किंग्स मेडल फॉर सर्विस इन द कॉज ऑफ फ्रीडम भी मिला.
Instagram/wongi95
बेहद ग्लैमरस इस्सी ने इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 मैच खेले, जिसमें क्रमश: 3, 4 और 7 विकेट लिए हैं
Instagram/wongi95
WPL में उन्होंने मुंबई के लिए 9 मैच में 12 विकेट लिए. वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पेसर हैं
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला