यूपी वॉरियर्स की क्रिकेटर किरण नवगिरे सुर्खियों में हैं. किरण ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली. किरण नवगिरे जिस बैट से खेल रही थी, उसपर MSD 07 लिखा हुआ था.
PIC: BCCI/Instagramमहाराष्ट्र के सोलापुर में पैदा हुईं किरण की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. किरण के पिता किसान और मां हाउस वाइफ हैं.
28 साल की किरण क्रिकेट खेलने से पहले जैवलिन थ्रो, रिले रेस और शॉटपुट जैसे स्पोर्ट्स में भी मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.
किरण नवगिरे ने पुणे यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान कोच गुलजार शेख से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.
PIC: BCCI/Instagramकिरण नवगिरे के रोल मॉडल एमएस धोनी रहे हैं. 2011 के विश्व कप फाइनल में धोनी के सिक्स को देखकर ही किरण ने क्रिकेटर बनने की ठानी थी. अब स्पॉन्सर नहीं मिलने पर किरण ने बैट पर धोनी का नाम लिख लिया.
किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सपना इसलिए भी क्रिकेटर बनने का था ताकि वह धोनी की तरह छक्के लगा सके. किरण नवगिरे फिलहाल नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं.
किरण ने भारत के लिए अबतक छह टी20 मुकाबले खेले हैं. सीनियर वूमेन्स टी20 टूर्नामेंट में किरण ने नागालैंड के लिए एक मैच पर सिर्फ 76 गेंदोंपर नाबाद 162 रन बना डाले थे.