Date: 13.02.2023
By: Aajtak Sports

कौन हैं मल्लिका सागर? जो कराएंगी महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन

महिला प्रीमियर लीग

महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत हो रही है. 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन है.

Photos: WPL 

इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. जिसमें देशी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

बीसीसीआई द्वारा इस ऑक्शन के लिए महिला ऑक्शनर की ही नियुक्ति की गई है. 

Photos: WPL 

बीसीसीआई ने मल्लिका सागर को महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी दी है. 

Photos: WPL 

मल्लिका सागर देश की फेमस आर्ट कलेक्टर हैं, जो पहले भी कई ऑक्शन करवा चुकी हैं.

Photos: WPL 

हालांकि, क्रिकेट में मल्लिका सागर का यह पहला ऑक्शन होगा. वह पहले प्रो-कबड्डी लीग का ऑक्शन करवा चुकी हैं.

Photos: WPL 

महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह पहली बार आयोजित हो रहा है. 

Photos: WPL