महिला क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत हो रही है. 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन है.
इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. जिसमें देशी और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
बीसीसीआई द्वारा इस ऑक्शन के लिए महिला ऑक्शनर की ही नियुक्ति की गई है.
बीसीसीआई ने मल्लिका सागर को महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी दी है.
मल्लिका सागर देश की फेमस आर्ट कलेक्टर हैं, जो पहले भी कई ऑक्शन करवा चुकी हैं.
हालांकि, क्रिकेट में मल्लिका सागर का यह पहला ऑक्शन होगा. वह पहले प्रो-कबड्डी लीग का ऑक्शन करवा चुकी हैं.
महिला प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह पहली बार आयोजित हो रहा है.