मालती चाहर इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बड़ी बहन हैं
मालती एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने कई फिल्में की हैं
दीपक और जया में दोस्ती के बाद प्यार हुआ और अब शादी हुई
दीपक ने जया के साथ आगरा में एक जून को सात फेरे लिए
मालती चाहर ने भाई को हनीमून को लेकर हिदायत भी दी
मालती ने कहा- हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ध्यान रखना
मालती ने 2017 में फिल्म 'मैनीक्योर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था
मालती ने फिल्म जीनियस (2018) और हश (2021) में भी काम किया