7 Sep 2024
Credit: Getty/PTI/BCCI
दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले राउंड के मुकाबले 5 सितंबर से शुरू हो गए. इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर मानव सुथार इंडिया-C टीम के लिए खेल रहे हैं.
सुथार ने इंडिया-D के खिलाफ मुकाबले में गेंद से तबाही मचा दी. सुथार ने दूसरी पारी में 49 रन देकर सात विकेट लिए.
सुधार ने इस दौरान धुरंधर बल्लेबाजों अक्षर पटेल, केएस भरत और देवदत्त पडिक्कल को भी चलता किया.
मानव सुथार की धांसू गेंदबाजी के चलते इंडिया-D अपनी दूसरी पारी में 236 रन ही बना सकी.
मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया-C को जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला. इसे उसने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
22 साल के मानव सुथार राजस्थान के लिए डोमिस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. सुथार इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 टीम का भी पार्ट रह चुके हैं.
सुथार आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे. उन्हें एक मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला था.
सुथार ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास, 8 लिस्ट-ए और 8 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 92 विकेट चटकाए.