26 Mar 2024
Credit: Getty/Instagram
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए (Mathias Boe) ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ सीक्रेट वेडिंग की है. दोनों की वेडिंग उदयपुर में हुई.
43 साल के मैथियास बोए भारतीय बैडमिंटन टीम के मौजूदा डबल्स कोच हैं. मैथियास अपने समय के बेहतरीन डबल्स प्लेयर भी रह चुके थे.
मैथियास बोए का जन्म 11 जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसंड में हुआ था. मैथियास ने डेनमार्क के लिए बैडमिंटन में कई उपलब्धियां हासिल कीं.
मैथियास ने 2012 के ओलंपिक गेम्स के दौरान बैडमिंटन की मेन्स डबल्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. फिर मैथियास ने 2013 और 2014 के बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी मेडल जीता.
साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान मैथियास बोए और तापसी पन्नू की पहली मुलाकात हुई थी. तब मैथियास अवध वॉरियर्स का हिस्सा थे, जबकि तापसी पन्नू हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं.
साल 2014 के इंडिया ओपन के दौरान पहली बार मैथियास और तापसी के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. तब तापसी इस स्टार खिलाड़ी को चीयर करती दिखी थीं.
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने लगभग 10 साल बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया.