31 Mar 2024
Credit: IPL/BCCI/PTI
आईपीएल 2024 के मैच नंबर-11 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो 21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव रहे, जिन्होंने अपने डेब्यू पर तीन विकेट लिए.
मयंक ने अपनी रफ्तार से शिखर धवन (गब्बर) को भी चौंका दिया. धवन के खिलाफ मयंक ने 155.8 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी.
ये आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद रही. मयंक ने इस मैच में कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया.
मयंक यादव का जन्म का 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ था. मयंक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मयंक ने अब तक दिल्ली के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं.
मयंक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-2024 के सेमीफाइनल में दो विकेट लिए थे, लेकिन तब दिल्ली की टीम पंजाब से हार गई थी.
मयंक को आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.