30-11-2022 By: Aajtak Sports

मयंती लैंगर के कारण BCCI अध्यक्ष को मिला नोटिस, कौन हैं ये?

Photo: Instagram/mayantilanger_b

मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर की वजह से BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी को अपने ही बोर्ड से नोटिस मिला है.

Photo: Instagram

हितों के टकराव को लेकर की गई शिकायत के बाद रोजर बिन्नी को 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है.

Photo: Instagram

रोजर की बहू मयंती स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं, जिसे घरेलू क्रिकेट के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

Photo: Instagram

मयंती के पति स्टुअर्ट टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. दोनों की पहली मुलाकात ICL के दौरान हुई थी

Photo: Instagram

मयंती ने पहला इंटरव्यू स्टुअर्ट का ही किया था. इसमें मयंती ने बिन्नी से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा था.

Photo: Instagram

स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में शादी कर ली थी

Photo: Instagram

मयंती का जन्म 8 फरवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था. पिता रि. लेफ्टिनेंट जनरल संजीव और मां प्रेमिंदा हैं

Photo: Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन और लगातार एक्टिव मयंती के इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Photo: Instagram

मयंती ने फुटबॉल मैचों से करियस शुरू किया और अब क्रिकेट मैचों में ही ज्यादा एंकरिंग करती नजर आती हैं.